सागर / युवा विकास समिति की बैठक का आयोजन ग्राम गया गंज बस्ती में किया गया। बैठक में आगामी 14 मार्च को ब्रज की लठमार होली,श्री राधे कृष्ण रासलीला, बरेदी नृत्य व होली मिलन समारोह महाकुंभ के आयोजन को सफलतम संपन्न कराने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। कार्यक्रम में भारतवर्ष के सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को आमंत्रित किया गया हैं। बैठक में मुख्य रूप से आयोजन समिति के संरक्षक देव यादव, मुकुल यादव मछरयाई, मोनू यादव म,विशाल यादव,दीपक यादव, अमित यादव,गोलू यादव,गोपाल यादव, अंगत यादव,पप्पू यादव,मनीष यादव, शंकर उस्ताद,दुर्गा यादव,राजेश यादव, करण यादव,उमेश यादव, मिथुन,यश कुमार, विकाश यादव, भागचंद यादव,छोटू यादव, अनीस यादव, अभिषेक यादव आदि मौजूद थे।