HomeMost Popularयुवक का मिला शव हत्या या आत्म हत्या अभी स्पष्ट नहीं

युवक का मिला शव हत्या या आत्म हत्या अभी स्पष्ट नहीं

युवक का मिला शव हत्या या आत्म हत्या अभी स्पष्ट नहीं
गोरेघाट
ग्राम पंचायत गोरेघाट निवासी जितेन्द्र नागपुरकर उम्र लगभग 35 वर्ष का शव कटंगी नहलेसरा में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। ज्ञात ज्ञात हो कि दिन मंगलवार दिनांक 14 फरवरी को सुबह बालाघाट से घर आ रहे युवक ने नहलेसरा जलाशय से घर में अपनी पत्नी को कॉल किया जिसमे और कहा की अब मैं आखरी बार बात हो रही है इसके बाद मैं इतनी दूर चले जाऊंगा की कभी बात नही हो पायेगी तब पत्नी ने खबराकर पड़ोसी को बताई जिसमे उनसे भी कहा की मेरा बैग कपड़े और मोबाइल नहलेसरा से ले जा लो और फोन काट दिया जिससे परिवार के लोगो ने खोज खबर की तो नहलेसरा जलाशय से बैग, कपड़े और मोबाइल मिला जिसकी सूचना कटंगी पुलिस को दी गई तत्काल कटंगी पुलिस मौके पर पंहुचकर समान बरामद कर बुधवार की सुबह बालाघाट की रेस्क्यू टीम द्वारा संका के आधार पर जलाशय में ढूंढा गया करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को शोप दिया गया और यह हत्या है या आत्म हत्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है जिसकी जांच कटंगी पुलिस द्वारा की जा रही है। खबर सुनकर पूरा गांव शोक में डूब गया । जितेन्द्र नागपुरकर सामाजिक और धार्मिक कार्य में भरपूर सहयोग किया करता था। उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा शाहिल नागपूरकर 17 वर्ष और एक बेटी पायल 14 वर्ष की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular