लगा खाकी पर दाग:
देवरनिया थाने के दरोगा ने शराब के नशे मे धुत होकर एक मकान मे किया उत्पाद।
ग्रामीणों ने पकड।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। कोतवाली देवरनिया मे तैनात एक दरोगा ने शराब के नशे में घर में धुत होकर एक मकान मे घुसकर जमकर उत्पात किया, विरोध करने पर ग्रामीण ने पिटाई कर वीडियो वायरल कर दिया। इस इस मामले को पुलिस हल्का करने मे लगी रही। और वह इस मकसद मे कामियाब भी हो गयी,और दरोगा के पक्ष मे पत्र लिखवा लिया गया।
देवरनिया कोतवाली क्षेत्र के हल्का नम्बर चार के सेमीखेडा के रहने वाले विनोद के घर में दरोगा सूरजपाल ने शराब के नशे में घुसकर किया उत्पात युवक के घर में शोर शराबा देख आस पास पड़ोस के लोग इक्ठे होकर घर पहुँचे ,दरोगा सुरज पाल का उत्पाद देख ग्रामीणों ने बन्धक बनाकर पिटाई कर वीडियों बनाकर किया वायरल
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शराब के नशे में दरोगा सुरज पाल को आन ,फान में बचाकर कोतवाली ले आये ,और पुलिस मामलो को दवाने का प्रयास करने लगी और युवक विनोद कुमार पुत्र दरवारी लाल को कोतबाली में सुबह बुलाकर समझौते का दबा वनाया ,कि पिता दरवारी लाल ने दरोगा सुरज पाल को वेकसूर वताकर समझौता नामा दे दिया।मीटठू रेलवे फाटक पर गेट मैन के पद पर तैनात है। और दरोगा का साथी मीटठू मौका पाकर सेमीखेड़ा से फरार हो गया।पुलिस ने मीटठी के कठर्रा ढाल से दोपर गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये।
कोतवाली इन्पेंटर ने वताया कि वीती रात दरोगा सुरज पाल व इनका साथी मीटठू सेमीखेड़ा एक होटल पर खाना खाकर विनोद के घर गये।शराव के नशे में मीटठू ने दरवाजे पर अवाज दी ।दरवाजा खोलते ही दरोगा व मीटठू पर हमला बोल दिया ।और मारपीट करने लगे,मौका पाकर मीटठू फरार हो गया।और ग्रामीणगों ने पीटाई कर वन्धक बनाकर वीडियों वनाकर वायर कर दिया।जिससे क्षेत में वीडियों वायरल होते ही हाँ हाँ कार मंच गया।
दरोगा की वीडियों वायर होने पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी नही हुई कोई कार्यवाही सी ओ वहेड़ी से फोन पर बात करने पर नहीं हुआ सम्पंर्क मामले को दवाने की पूरे दिन रहा प्रयास ।
मामला मेरे संज्ञान में आया है,पीडित़ की तहरीर आने के बाद दरोगा व उनके साथी रेलवे कर्मचारी पर उचित कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा।
डा० दीपशिखा क्षेत्राधिकारी बहेड़ी