शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय जराहमोहगांव में आयोजित किया गया प्रवेशोत्सव कार्यक्रम,विधायक गौरव पारधी हुए उपस्थित
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सभी विद्यालयों में छात्र छात्राओं का प्रवेश प्रारम्भ हो गया है इसी तारतम्य में जराहमोहगांव में शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय जराहमोहगांव में स्कुल चले हम अभियान के अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया I
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कटंगी खैरलांजी विधायक गौरव सिंह पारधी उपस्थित रहे I
कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुई जिसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया और अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया I
शिक्षा है सबका अधिकार,शिक्षा के साथ ज्ञान प्राप्त करना जरुरी :- गौरव पारधी
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/तिरोड़ी
विधायक पारधी ने उपस्थित छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए कहा की शिक्षा के साथ ज्ञान प्राप्त करना भी जरुरी है शिक्षा प्राप्त करना और ज्ञान प्राप्त करना दोनों में अंतर है ,शिक्षा से आशय औपचारिक निर्देश, प्रशिक्षण और स्कूली शिक्षा के माध्यम से ज्ञान, कौशल, मूल्य और दृष्टिकोण सीखने और प्राप्त करने की प्रक्रिया से है। वही ज्ञान का तात्पर्य अनुभव, अवलोकन और सीखने के माध्यम से प्राप्त तथ्यों, सूचनाओं और कौशल से है।
श्री पारधी ने संवाद करते हुए सभी को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और मार्गदर्शन दिया और शासन से प्राप्त सुविधाओं के बारे में भी छात्र छात्राओं को अवगत कराया I
और साथ में खेलो के महत्व के बारे में भी बताया और कहा की जराहमोहगांव हमारा गांव है और यहाँ के बच्चो को बेहतर शिक्षा दिलाना मेरा दायित्व है उन्होंने विद्यालय स्टाफ से स्कुल की हर जरुरत को पूरा करने की बात कही I और छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण किया I
कार्यक्रम के दौरान श्री पारधी ने स्कुल की व्यवस्थाओ का जायजा लिया और छात्र छात्राओं के साथ भोजन किया ,इस दौरान क्षेत्र के विधायक को अपने बीच पाकर छात्र छात्राएं उत्साहित नज़र आये /तथा बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के टॉपर बच्चों को इसी वर्ष से ही₹5000 देने का आश्वासन दिया/ कार्यक्रम में उपस्थित पालक अभिभावको ने विधायक गौरवसिंह पारधी जी को स्कूल की समस्या बताते हुए कहा कि इस संकुलशाला में फूल फ्रेश संकुल प्रचाय चाहिए तथा हायर सेकेंडरी भवन बनाए जाने की मांग रखी है पालकों ने बताया कि विगत 15 वर्ष पूर्व हाई स्कूल प्रारंभ हुआ है जिसका उन्नयन वर्ष 2002 2003 में हो चुका है किंतु आज पर्यंत तक हायर सेकेंडरी बिल्डिंग नहीं बन पाई हैI इस दौरान कार्यक्रम में विधायक गौरवसिंह पारधी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी एस कुशराम बी आर सी रविंद्र हरिनखेड़े जिला शिक्षा केन्द्र बालाघाट से योगेश बिसेन श्री वाहने जी संकुल प्राचार्य यू एस परतें प्रधान पाठक जे एन मडावी सरपंच योगेश डोंगरे नोकेंद्र सिंघगनदुपे पतिराम पंचेश्वर पालक व मीडिया कर्मी छबिकुमार मरठे फागेश मात्रे तुलसीराम मात्रे ढालसिह मरठे सुनिल एस पी हनवत एवं संकुलशाला से सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे/