विजय निरंकारी
*सागर।* मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह की पहल पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के सिलोधा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा करैयागूजर में उप स्वास्थ्य केन्द्र स्थापना हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
ज्ञातव्य है कि ग्राम सिलोधा एवं करैयागूजर में स्वास्थ्य सेवा की जरूरत को देखते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने केबिनेट की बैठक में उक्त प्रस्ताव प्रस्तुत किए थे। केबिनेट की बैठक में स्वीकृत प्रस्ताव के पालन में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सिलोधा में 6 बिस्तर का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा करैयागूजर में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने हेतु राशि आवंटन संबंधी प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की