ब्रेकिंग
स्लग-बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से डॉ.भारती पारधी उम्मीदवार घोषित,केंद्रीय कार्यालय ने जारी की सूची,बालाघाट नगर पालिका परिषद में है वार्ड पार्षद, संगठन के विभिन्न पदों पर रह चुकी है आसीन।
बीते दिनों मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 24 सीटों के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चयन उपरांत होल्ड पर रखी गयी शेष 5 सीटों में से बालाघाट लोकसभा सीट के लिए भारी जद्दोजहद के बाद कुछ देर पहले भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने शेष पांच बची सीटों में से एक सीट बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से डॉ. भारती पारधी को अपना उम्मीदवार बनाया है।आपको बता दे कल से जिले में चल रही राजनीतिक सगर्मीयों से चल रहे श्रीमती भारती पारधी के नाम का एलान होते ही जिले के भाजपाइयों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।विदित हो कि श्रीमती डॉ. भारती पारधी बीते दो दशक से भी ज्यादा समय से अपने राजनीतिक जीवन में जिला पंचायत सदस्य,सहित संगठन के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रही है।उनके पति क्षीरसागर पारधी भी जिला पंचायत सदस्य एवं उनके दादा ससुर भी बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से सांसद राह चुके है।