आकर्षण का केंद्र है कृष्ण मंदिर-श्री विक्रम के डी देशमुख
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य श्री विक्रम के.डी देशमुख आज ग्राम जराहमोहगाँव के श्री कृष्ण मंदिर में टिपूर(दिया) जलाने के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल रहे। श्री विक्रम के डी देशमुख ने कहा की पुरातत्व मंदिर जराहमोहगाव पूरे जिले मे प्रसिद्ध है तथा सभी श्रद्धालुओ के लिए आकर्षण का केंद्र भी है इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिकश्री पवन डहरवाल,श्री छवि मरठे,श्री पतिराम पंचेश्वर,जतिन डहरवाल,शेखर चौधरी,मरार समाज का प्रतिनिधि मंडल और अंसेरा ग्राम के नागरिक सम्मिलित हुए।