रोडवेज बस चलाने के लिए लोगों ने संचालित की मांग को लेकर किया प्रदर्शन।
फाजिलनगर क्षेत्र के बनकटा बाजार से रविंद्र नगर जिला मुख्यालय तक रोडवेज बस चलाने की मांग उठी है। बुधवार की दोपहर अपनी मांग के संबंध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि पूर्व में बनकटा बाजार से रोडवेज की बस चलती थी। बाद में इसे बंद कर दिया गया। सभी ने सेवा दोबारा शुरू करने की मांग की। क्षेत्रीय विधायक सुुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि रोडवेज बस चलाने के संबंध में शासन को पत्र लिखा गया है। बनकटा बाजार चौराहे से रविंद्र नगर जिला मुख्यालय की दूरी करीब 50 किलोमीटर है। यहां से रोडवेज की बस नहीं चलती है। इससे मुख्यालय आने-जाने वाले लोग टैक्सी और अन्य निजी वाहनों का सहारा लेते हैं। आवागमन करने में टैक्सी का दो सौ रुपये बतौर किराया खर्च होता है। बुधवार को किसान मित्र संगठन के मंडल प्रभारी अवधेश कुमार राय और समाजसेवी रविंद्र तिवारी के नेतृत्व में लोगों ने बस चलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। रविंद्र तिवारी ने बताया कि बस चलाने की मांग कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधियों से की गई है। यदि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में रामदरस यादव, अखिलेश पटेल, नागेंद्र यादव, प्रमोद पटेल, रामाशंकर यादव, संजय यादव, व्यास प्रधान, राम लखन ठाकुर, मुन्ना यादव, रामानंद कुशवाहा, गुड्डू अंसारी रमेश गौड़, इरफान अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि बस चलाने की मांग हो रही है। जनता की समस्या को देखते हुए परिवहन मंत्री और रोडवेज के अधिकारियों को बस चलाने के संबंध में कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही यहां से जिला मुख्यालय तक रोडवेज बस की सेवा उपलब्ध हो जाएगी।
Report : Akshay Dhawan