HomeMost Popularएप्पल ब्रांड मोबाइल के बड़ी मात्रा में नकली सामान जब्त, 3 पर...

एप्पल ब्रांड मोबाइल के बड़ी मात्रा में नकली सामान जब्त, 3 पर FIR दर्ज

एप्पल ब्रांड मोबाइल के बड़ी मात्रा में नकली सामान जब्त, 3 पर FIR दर्ज
*ब्यूरो रिपोर्ट- जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह सिवनी ONI/JBT आवाज TV ब्यूरो मध्य प्रदेश 9425175828* रीवा 3 जून 2022- रीवा सिविल लाइन पुलिस ने शिल्पी प्लाजा बाजार स्थित 3 मोबाइल दुकानों पर अचानक दबिश दी। पुलिस के दबिश से मोबाइल दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। इस दौरान कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का शटर डाउन कर भाग निकले। जिन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई, वो नकली एसेसिरीज में एप्पल का लोगों लगाकर ग्राहकों को चूना लगा रहे थे। इसकी सूचना जयपुर स्थित एप्पल कंपनी के मैनेजर से मिली थी। जिसकी शिकायत लेकर वह रीवा के सिविल लाइन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
रीवा में पिछले लंबे समय से कुछ मोबाइल दुकानदारों के द्वारा नकली समानों पर एप्पल जैसी नामी और महंगी कंपनी का लोगों लगाकर ग्राहकों से मोटी रकम वसूलने का गोरख धंधा चला रहे हैं। जिसकी शिकायत जयपुर में स्थित एप्पल कंपनी के मैनेजर को प्राप्त हुई। जयपुर में स्थित एप्पल कंपनी के मैनेजर संदीप सिंह रीवा पहुंचे और एप्पल कंपनी का लोगों लगाकर नकली समान बेचने वाले कुछ दुकानदारों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस टीम के साथ एप्पल कंपनी के मैनेजर को लेकर शिल्पी प्लाजा स्थित तीन मोबाइल दुकानों पर दबिश दी। पुलिस की दबिश से बाजार में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकानों का शटर डाउन कर भाग निकले। तीन दुकानदारों के यहां कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में एप्पल का लोगों लगा एसेसिरीज जिसमें मोबाइल बैक कवर, यूएसबी केवल, चार्जर, ईयर फोन, ईयर बट्स, भारी मात्रा में बरामद हुआ।
*ब्यूरो रिपोर्ट- जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह सिवनी ONI/JBT आवाज TV ब्यूरो मध्य प्रदेश 9425175828*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular