HomeMost Popularदहशत में किसान जाते हुए बाघ की नहीं मिला कोई निशान

दहशत में किसान जाते हुए बाघ की नहीं मिला कोई निशान

गोरेघाट/तिरोड़ी

दहशत में किसान तिरोड़ी तहसील के ग्राम गोरेघाट में कल 20/04/2025 दिन रविवार को रोशन उइके के खेत में बाघ को आराम करते देखा गया था उसके पश्चात ग्रामीणों तथा फॉरेस्ट की टीम के द्वारा हल्ला एवं फ़टाके फोड़कर वहां से भगाने की कोशिश की गई मगर खेतों के बीच में बने छोटे तालाब में जाकर बाघ घुस गया था जहां बहुत अधिक मात्रा में घास बढ़ी हुई है जिससे बाघ को आसानी से नहीं देखा जा सकता था। फॉरेस्ट की टीम ने पूरी रात गश्त करने के बाद किसानों को अकेले खेत ना जाने की सलाह देते रहे और ड्रोन के माध्यम से पूरा एरिया तलाशा गया मगर बाग कही दिखाई नहीं दिया। अब जब बाघ दिखाई नहीं दिया उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उस एरिया को छोड़कर बाघ कही और निकल गया है। डिप्टी रेंजर श्री गोटाफोड़े ने जानकारी दी कि हमने मिर्ची का धुआं किया तथा फटाखे फोड़े मगर बाग की कोई हलचल समझ नहीं आई जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त जगह से बाग कही दूसरी जगह चले गया है।

oplus_131074

दहशत में किसान
इस वर्ष प्रति वर्षानुसार रबी की फसल किसानों द्वारा लगाई गई है जिससे किसानों को ना दिन और ना रात किसी भी समय खेत में पानी अथवा निगरानी के लिए किसी भी समय खेत में आना जाना लगा रहता है अभी तक खेतों में कभी गांव के किनारे बाघ दिखाई नहीं दिया तो इतनी दहशत नहीं थी मगर अब जबकि गांव के किनारे किसानों तथा ग्रामीणों ने बाघ देख लिए तो खेत जाने में डर का माहौल बना हुआ है और वन विभाग के कर्मचारियों ने भी सतर्क रहने की सलाह और अकेले खेत नहीं जाने सलाह दे रहे है जिससे किसानों में डर का माहौल बना हुआ है।

किसानों ने वनविभाग से की फेनसिंग लगाने की मांग

अब जबकि किसान पूरे साल खेती के काम में रहता है जिससे पूरा समय किसान का खेत में ही बीतता है और गांव की खेती लगभग पूरे आस पास वनों से लगी हुई है जिससे जंगली जानवर द्वारा आए दिन नुकसान पहुंचाते है और अब बाघ ने भी दस्तक दे दी है इसी स्थिति में किसानों का खेती करना और भी दूभर हो गया है और जंगली जानवरों द्वारा जो नुकसान हो रहा सो अलग ऐसे में किसानों ने वन विभाग से निवेदन किया है कि जंगलों के किनारे तार की ऊंची फेंसिंग की जाय ताकि किसानों की फसल बर्बाद होने से बच जाए और निर्भीग होकर किसी भी समय खेती में जा सके।

ड्रोन से देखते हुए कर्मचारी
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular