गोरेघाट/तिरोड़ी
दहशत में किसान तिरोड़ी तहसील के ग्राम गोरेघाट में कल 20/04/2025 दिन रविवार को रोशन उइके के खेत में बाघ को आराम करते देखा गया था उसके पश्चात ग्रामीणों तथा फॉरेस्ट की टीम के द्वारा हल्ला एवं फ़टाके फोड़कर वहां से भगाने की कोशिश की गई मगर खेतों के बीच में बने छोटे तालाब में जाकर बाघ घुस गया था जहां बहुत अधिक मात्रा में घास बढ़ी हुई है जिससे बाघ को आसानी से नहीं देखा जा सकता था। फॉरेस्ट की टीम ने पूरी रात गश्त करने के बाद किसानों को अकेले खेत ना जाने की सलाह देते रहे और ड्रोन के माध्यम से पूरा एरिया तलाशा गया मगर बाग कही दिखाई नहीं दिया। अब जब बाघ दिखाई नहीं दिया उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उस एरिया को छोड़कर बाघ कही और निकल गया है। डिप्टी रेंजर श्री गोटाफोड़े ने जानकारी दी कि हमने मिर्ची का धुआं किया तथा फटाखे फोड़े मगर बाग की कोई हलचल समझ नहीं आई जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त जगह से बाग कही दूसरी जगह चले गया है।

दहशत में किसान
इस वर्ष प्रति वर्षानुसार रबी की फसल किसानों द्वारा लगाई गई है जिससे किसानों को ना दिन और ना रात किसी भी समय खेत में पानी अथवा निगरानी के लिए किसी भी समय खेत में आना जाना लगा रहता है अभी तक खेतों में कभी गांव के किनारे बाघ दिखाई नहीं दिया तो इतनी दहशत नहीं थी मगर अब जबकि गांव के किनारे किसानों तथा ग्रामीणों ने बाघ देख लिए तो खेत जाने में डर का माहौल बना हुआ है और वन विभाग के कर्मचारियों ने भी सतर्क रहने की सलाह और अकेले खेत नहीं जाने सलाह दे रहे है जिससे किसानों में डर का माहौल बना हुआ है।
किसानों ने वनविभाग से की फेनसिंग लगाने की मांग
अब जबकि किसान पूरे साल खेती के काम में रहता है जिससे पूरा समय किसान का खेत में ही बीतता है और गांव की खेती लगभग पूरे आस पास वनों से लगी हुई है जिससे जंगली जानवर द्वारा आए दिन नुकसान पहुंचाते है और अब बाघ ने भी दस्तक दे दी है इसी स्थिति में किसानों का खेती करना और भी दूभर हो गया है और जंगली जानवरों द्वारा जो नुकसान हो रहा सो अलग ऐसे में किसानों ने वन विभाग से निवेदन किया है कि जंगलों के किनारे तार की ऊंची फेंसिंग की जाय ताकि किसानों की फसल बर्बाद होने से बच जाए और निर्भीग होकर किसी भी समय खेती में जा सके।
