जराहमोहगांव मेले में हुआ श्री रामचरित मानस सत्संग सम्मेलन प्रतियोगिता
पूरी रात मानस मंडलियो ने श्रोताओं को सुनाएं श्री रामचरित एवं राधा -कृष्ण पर आधारित प्रसंग
सुशील उचबगले गोरेघाट की रिपोर्ट
जराहमोहगांव( कटंगी)- क्षेत्र के विष्णु यज्ञ की पवित्र भूमि ग्राम जराहमोहगांव के राधा कृष्ण मंदिर के समक्ष पांच दिवसीय मेले में आयोजित श्रीरामचरितमानस सत्संग सम्मेलन प्रतियोगिता मैं कुल 15 मानस मंडली यों ने हिस्सा लिया था !किंतु 13 मानस मंडली ने ही अपनी -अपनी प्रस्तुतियां पेश की! सभी तेरह मानस मंडलियों ने श्रीरामचरित एवं भगवान राधा कृष्ण पर आधारित उत्कृष्ट गायन कर निर्धारित प्रसंग पर संगीत के माध्यम से श्रोताओं को सुनाया! निर्धारित प्रसंग उत्कृष्ट एवं भगवान राधा कृष्ण के गीत पर आधारित थी जिस कारण श्रोता महिला पुरुष पूरी रात तक जागते हुए आनंद लेते नजर आए! ज्ञात हो कि श्री रामचरित मानस सत्संग सम्मेलन (स्पर्धा) में तेरह मानस मंडलियो ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बने थे! जिसके निर्णायक मंडल में हुकुमचंद जी चौधरी शिक्षक तुलसी पंचेश्वर चैनलाल कावरे शोभाराम जी गढ़पांडे पंडित राम बिहारी शुक्ला गेवेंद्र सिंघनदुपे सेवक राम पंजरे ओमकार जैतवार जितेंद्र मिश्रा एवं सार्वजनिक श्री कृष्ण मेला समिति के संरक्षक मंडल निर्णायक मंडल में शामिल थे! इन निर्णायक मंडल ने तेरह मानस मंडली में से प्रथम मंडली जय बजरंग मानस मंडली वासी प्रथम पुरस्कार ₹8500 द्वितीय श्री गणेश मानस मंडल पांडेवाडा (उंगली) 5500 तृतीय पुरस्कार गुरुकृपा मानस मंडल अरंडिया जिला सिवनी ₹3000 चतुर्थ धर्मदूत मानस मंडल बिभारी (सिवनी) पंचम पुरस्कार अंजनी किशोर मानस मंडल नांदी (बरघाट )₹2000 षस्टम पुरस्कार हरिओम गुलजार मानस मंडल बहेगांव 1000 सप्तम पुरस्कार आदर्श मानस मंडल नवेगांव 3 खैरलांजी ₹900 अष्टम पुरस्कार मानस प्रचारक मंडल कोथूरना खैरलांजी₹600 नवम पुरस्कार शारदा मानस मंडल कोथूरना ₹500 दशम पुरस्कार जय माई सत्संग मानस मंडल धनकोसा कटंगी ₹500 एवं सांत्वना पुरस्कार में ज्योति महिला मानस मंडल सोनेगांव तिरोड़ी !भजन मानस मंडल सोनेगांव! श्री शारदा महिला मंडल कटंगी आदि शामिल हैं! आज मेले के अंतिम दिन 12 नवंबर 2022 दिन शनिवार को आर्केस्ट्रा आलाप एवं लावनी भंडारा महाराष्ट्र के 45 कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी! उपस्थिति के लिए मेला समिति ने अपील की है!