बालाघाट ईट राइट चैलेंज के एक लक्ष्य में बालाघाट ने किया नाम रोशन
ईट राइट चैलेंज पार्ट टू में बालाघाट जिले को शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत खाद्य सुरक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई है । अलग-अलग गतिविधि में अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं । यह चैलेंज सितंबर 2022 तक चलेगा और 30 सितंबर 2022 तक प्राप्त अंकों के आधार पर भारत देश में जिलों की रैंकिंग निर्धारित किया जाना है ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री योगेश डोंगरे ने बताया कि इस संदर्भ में बालाघाट जिले में खाद्य निर्माताओं द्वारा वर्ष 2021-22 का वार्षिक रिटर्न दिनांक 31 मई 2022 तक भरा जाना प्रस्तावित था । बालाघाट जिले के निर्माताओं द्वारा समय पूर्व वार्षिक रिटर्न भर कर जिले का नाम रोशन किया है । जिसके अंतर्गत 107 में से 104 निर्माताओं द्वारा रिटर्न भरकर 99 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है । ईट राइट चैलेंज पार्ट 2 के अंतर्गत होटलों एवं रेस्टोरेंट्स की हाइजीन रेटिंग के लिए विभाग के अधिकारी कार्यरत हैं। जिले के समस्त खाद्य व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं से अपेक्षा की गई है कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन की विभिन्न गतिविधियों में सहयोग कर जिले को प्रथम स्थान दिलाने हेतु प्रयास करें । इस हेतु ईट राइट बालाघाट फेसबुक पेज पर अपडेट प्राप्त की जा सकती है । इस फेसबुक पेज को आम जन भरपूर लाइक एवं शेयर करें।