कटंगी विधानसभा क्षैत्र के विभिन्न ग्रामों में भागवत कथा में शामिल हुए गौरव पारधी
कटंगी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पोनिया भजिया पार और कुम्हली में भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है
जिसमें बीते दिनों पूर्व श्रीमद् भागवत कथा में गौरव सिंह पारधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालाघाट उपस्थित हुए व्यास पीठ पर बैठे महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामनाएं की इस दौरान साथ में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कटंगी वरुण देशमुख, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कटंगी भाजपा प्रियांश राऊत शुभम पटले, ट्विंकल वाघमारे, पियूष देशमुख, राकी बिसेन ,युवराज बघेले, धोनी ठाकरे, नवनीत चौधरी, नरेंद्र चौधरी ,जितेंद्र ठाकरे ,नवीन चौकसे, सोमेश भूरे, आलोक चौधरी, दीपक पटेल, पवन बिसेन ,जनक सिंह ठाकरे, दिनेश बिसेन, शैलेंद्र ठाकरे ,लिखाराम रहांगडाले, बाबूलाल बिसेन ,रेखचंद रहांगडाले एवं पोनिया, भजियापार कुंभली के समस्त ग्रामवासी एवं कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
इस दौरान संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव पारधी ने कहा कि आप सभी ग्रामवासी धन्य है कि आपकी ग्राम में भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है आप सभी को मैं बता दूं कि जहां भागवत कथा का आयोजन होता है वहां भगवान स्वयं उपस्थित रहते हैं साथ ही आप सभी का मैं आभार प्रकट करता हूं कि आपने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया।