जनपद सीतापुर
09 कुंतल भैंसे का मांस बरामद, 04 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांकः-26.10.2022
पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टीं एवं गंभीर अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 26.10.22 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली श्री यादवेंद्र यादव के नेतृत्व में थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा कुल 04 अभियुक्तों 1.उस्मान पुत्र मो.बक्श 2.इरफान पुत्र मो.बक्श 3.आरिफ पुत्र हयात 4.समीर पुत्र इकबाल नि0 गण बाडी थाना सिधौली सीतापुर को 09 कुंतल अवैध भैंसे के मांस, 04 भैंसे के अवशेष, 04 जिंदा भैंस व 03 इलेक्ट्रानिक तराजु/उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिधौली पर मु0अ0सं0 411/22 धारा 41/411/429 भा.द.वि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0 411/22 धारा 41/411/429 भा.द.वि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना सिधौली सीतापुर
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.उस्मान पुत्र मो.बक्श नि0 बाडी थाना सिधौली सीतापुर
2.इरफान पुत्र मो.बक्श नि0 बाडी थाना सिधौली सीतापुर
3.आरिफ पुत्र हयात नि0 बाडी थाना सिधौली सीतापुर
4.समीर पुत्र इकबाल नि0 बाडी थाना सिधौली सीतापुर
बरादमगीः-लगभग 09 कुंतल भैंस का मांस, चार भैंस अवशेष, 4 जिंदा भैंस व 03 इलेक्ट्रानिक तराजु/उपकरण ।
पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश त्रिपाठी
2. उ0नि0 श्री मानिक राम वर्मा
3. उ0नि0 श्री संजीव कुमार
4. मुख्य आरक्षी राकेश खरवार
5. मुख्य आरक्षी सुमित कुमार
6. आरक्षी सचिन कुमार
7. आरक्षी गिरीश
8. आरक्षी आकाश
9. आरक्षी सौरभ यादव
10. आरक्षी ओमवीर
11. महिला आरक्षी कीर्ती अवस्थी
12. महिला आरक्षी सुलेखा
13. महिला आरक्षी राजकुमारी