ओवरलोड ट्रैक्टर ने साइकल सवार अधेड़ को मेरी साईट, मौत
बरेली -आंवला तहसील के गांव लीलौर सहसा सर्वेश पुत्र देवेंद्र अपनी दवा लेने के लिए ब्योधन खुर्द आ रहे the तभी सामने से आते हुए ट्रैक्टर ने , उनके साईट मार दी जिसके कारण उनका पैर ट्राली के एंगल मे फंस गया और वह ट्राली की चपेट मे आ गए जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गयी
परिजनों को सूचना दी गयी तो परिजनों ने पुलिस को इत्तीला दी जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.