वर्किंग जर्नलिस्ट आर्गनाइजेसन का गठन अमित जैन अघ्यक्ष मिहिर ञिवेदी उपाध्यक्ष मनोनीत
सुशील उचबगले की रिपोर्टर,,,
गोरेघाट
बालाघाट जिले के अंतर्गत तिरोड़ी में वर्किंग जर्नलिस्ट आर्गनाइजेशन का पुर्नगठन किया गया मायल नगरी तिरोड़ी में संगठन के पदाधिकारियों सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक ञिवेदी निवास में संपन्न हुई उक्त बैठक में विभिन्न विषय पर चर्चा कर नवीन कार्यकारिणी का निर्णय लिया गया जिसमें अमित जैन को अघ्यक्ष चुना गया वहीं शेष कार्यकारिणी में विभिन्न पञकारो को शामिल कर उन्हें दायित्व सौंपा गया जिसमें सालिक मोरे संरक्षक ,अमित जैन अध्यक्ष तिरोड़ी तहसील, मिहिर त्रिवेदी उपाध्यक्ष, रमन बिटले उपाध्यक्ष,पिंटू गुप्ता महासचिव, सुशील उचबगले कोषाध्यक्ष, गौरव अग्रवाल उपाध्यक्ष राजेश सावलकर ,सहाकोसाध्यक्ष, आशीष मंडलेकर सदस्य, निखिल अग्रवाल, सदस्य लक्ष्मीकांत अग्रवाल सदस्य की नियुक्ति गई