HomeMost Popularजेठ ही बना बहू के लिए भक्षक कहां जाए अबला नारी, जब...

जेठ ही बना बहू के लिए भक्षक कहां जाए अबला नारी, जब घर में ही बैठे हैं उसके सम्मान को लूटने वाले, पीड़िता का आरोप पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही पीड़िता कुसुम को बना हुआ है अपनी इज्जत का डर

* *बुलंदशहर ब्रेकिंग**

*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*

*स्थान _बुलंदशहर*

एंकर:-जेठ ही बना बहू के लिए भक्षक कहां जाए अबला नारी, जब घर में ही बैठे हैं उसके सम्मान को लूटने वाले, पीड़िता का आरोप पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही पीड़िता कुसुम को बना हुआ है अपनी इज्जत का डर

विओ:-अनूपशहर थाने के अनिवास गांव का है मामला जहां कुसुम राशन लेने गई थी जब वह अपने घर का कमरा खोल कर राशन के लिए बोरा निकाल रही थी तभी कुसुम को उसके दोनों जेठ ने पकड़ लिया और बलात्कार करने का प्रयास किया पीड़िता के कपड़े भी फाड़ दिए साथ ही पीड़िता को अपने आप को बचाने के चक्कर में काफी चोट भी आई है इतना ही नहीं कुसुम के सारे शरीर पर काटने के और मार पिटाई के निशान पड़े हुए है .. पीड़िता ने मीडिया को बताया कि यह दोनों जेठ पहले भी उसके साथ गलत काम कर चुके हैं जिसकी उसने पुलिस में शिकायत भी करी थी परंतु राजनीतिक दबाव के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई और इस बार जिसकी वजह से पीड़िता अपने गांव के घर को छोड़कर अनूपशहर में किराए के मकान में रहती है कुसुम का कहना है कि दोनों जेठ आए दिन उसके पति उसको और बच्चों को धमकी देते रहते हैं तथा खुलेआम कहते हैं कि तेरे पति को मार कर तुझे अपनी रखेल बनाकर रखेंगे जिसकी शिकायत कुसुम ने थाने में की परंतु थाने से कोई कार्यवाही नहीं हुई आखिर यह कैसा समाज हो गया है जहां बहू को या छोटे भाई की पत्नी को बेटी के समान समझा जाता है वही घर में बैठे हुए रक्षक. भक्षक बन कर औरतों की आबरू से खिलवाड़ कर रहे हैं ..ऐसे लोग हमारे समाज को कलंकित कर रहे हैं सबसे बड़ी बात तो यह है कि सरकार के द्वारा इतने ठोस कदम उठाने के बाद भी ऐसे वहशी दरिंदों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह अपने ही घर की बहू बेटियों की इज्जत से भी खिलवाड़ करने को तैयार बैठे हुए है

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular