HomeMost Popularगाजियाबाद मे अबकारी टीम ने छापी मारी शराव बनाने बालो को किया...

गाजियाबाद मे अबकारी टीम ने छापी मारी शराव बनाने बालो को किया गिरफ्तार भेजा जेल

आबकारी विभाग
ग़ाज़ियाबाद

दिनाँक 04/08/2022
पकड़े गये अभियोगों की संख्या-04
गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या-04 जेल भेजे गए व्यक्तियों की संख्या-04 पकड़े गये वाहनो की संख्या-03
बरामद शराब की मात्रा- 64.40 ब0ली0
आबकारी आयुक्त , उ ०प्र ०के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , गाजियाबाद के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनाँक 04. 08.2022 को जनपद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर ,खोड़ा , ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल के पास देर रात्रि तक चेकिंग की गई । विजय नगर ,सजवान नगर कट के पास चेकिंग के दौरान एक पैशन प्रो मोटर साईकिल वाहन संख्या UP 14 DY 0450 पर परिवहन करते हुए 06 बोतल पार्टी स्पेशल के साथ दो अभियुक्त मनीष पुत्र रामकिशन निवासी वार्ड नंबर 2 महेशपुरी मोदीनगर को गिरफ्तार किया गया।इसी क्रम में DPS स्कूल के निकट कपिल देव पुत्र स्व दयाशंकर को 42 पौवे मिस इंडिया की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया । अम्बेडकर गेट पर चेकिंग के दौरान एक टी वी एस स्कूटी संख्या UP 16 BM 2316 पर परिवहन करते हुए 48 पौवे मकडोवेल नंबर -1 सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ एक अभियुक्त अंकित पुत्र सम्भूनाथ को गिरफ्तार किया गया ।ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान टी वी एस अपाचे नंबर UP 14 ED 8116 पर परिवहन करते हुए 04 बोतल मैजिक मोमेंट दिल्ली मार्का के साथ एक अभियुक्त डेविड पुत्र सुरेश को गिरफ्तार किया गया ।दिल्ली बॉर्डर पर ESI हॉस्पिटल के पास चेकिंग के दौरान हीरो स्प्लेंडर वाहन संख्या DL 5S CN 7199 पर 24 केन किंगफिशर बियर एवं 06 बोतल इम्पीरियल ब्लू सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य का परिवहन करते हुए एक अभियुक्त संदीप पुत्र रामपाल को गिरफ्तार किया गया | दिल्ली बागपत रोड पर शांतिनगर गेट के पास रोड चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त अंकित पुत्र राजकुमार को मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस DL 5SA X 2964 पर 28 केन गॉडफादर स्ट्रांग बियर फॉर सेल इन दिल्ली का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसी क्रम में एक अभियुक्त अमित पुत्र रामू को बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल वाहन संख्या DL 5SBK 5066 पर 24 केन गॉडफादर स्ट्रांग बियर फॉर सेल इन दिल्ली का परिवहन करते हुए पकड़ा गया । गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

पत्रकार हेमंत कुमार सहगल की खास रिपोर्ट जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश जन्मभूमि टाइम गाजियाबाद

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular