HomeMost Popularहर घर तिदमखोदारंगा अभियान के अन्तर्गत ब्लाॅक में निकाली गई प्रभातफेरी

हर घर तिदमखोदारंगा अभियान के अन्तर्गत ब्लाॅक में निकाली गई प्रभातफेरी

हर घर तिदमखोदारंगा अभियान के अन्तर्गत ब्लाॅक में निकाली गई प्रभातफेरी
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ।आजादी के 75 बर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज हर घर तिरंगा अभियान शुरू हुआ ।अभियान के अन्तर्गत प्रा.वि.कठर्रा एवम् उच्च प्रा.वि. कठर्रा में गांव में जागरूकता रैली के अवसर पर पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली गई ।जिसमें विद्यालयों के बच्चे ,समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं,आंगनबाडी कार्यकत्री,सहायिका एवम् ग्रामबासियो ने भी प्रतिभाग किया ।
हरीश कुमार एआरपी अंग्रेजी के द्वारा वताया गया। कि ब्लाॅक दमखोदा के सभी विद्यालयों में स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए । जिसमें रंगोली,फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं आर्ट कंपटीशन आदि कराये गये।जिससे बच्चों में देश के प्रति भक्ति भावना विकसित होगी ।वे एक जिम्मेदार नागरिक बनेगे।
ब्लाॅक की हिन्दी एआरपी देवकुमारी गंगवार ने वताया कि ये अभियान 11 अगस्त से 17 अगस्त तक निरन्तर चलता रहेगा।जिसमें प्रत्येक दिन का कार्यक्रम निश्चित किया गया है।
आजादी के अमृत महोत्सब के अन्तर्गत प्रभात फेरी में सिक्रेटरी मनॊज पटेल, संगीता गंगवार,बिशेष गंगवार,संतोष गंगवार,सचिन गंगवार,संदीप सिंह,जगदीश पाली,राजकुमार गुप्ता,प्रियंका यादव,रजनी,अंजुम आदि शिक्षक शिक्षिकाअॊं एवम् अन्य हरेन्द्र गंगवार ,सावित्री गंगवार,सूरजा गंगवार,पार्वती,अनीता,नेमवती आदि ने प्रतिभाग किया|

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular