HomeMost Popularगांव अमृता के ग्रामीण अंधेरे में ,बिजली विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा...

गांव अमृता के ग्रामीण अंधेरे में ,बिजली विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा ,

गांव अमृता के ग्रामीण अंधेरे में ,बिजली विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा ,
रिर्पोट, हरीश गंगवार
देवरनियाँ ।प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेन्द्र देवरनियाँ के ब्लाक शेरगढ़ की ग्राम पंचायत अमृत में 3 दिन से बिजली व्यवस्था खराब होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने विद्युत उप केन्द्र देवरनियाँ बिजली घर पर तमाम ग्रामीणों ने अपनी मांगे पूरी करने के लिए शिकायती पत्र देकर बिजली विभाग से अपने गांव का फूका ट्रान्स फार्म ठीक कराने की गुहार लगाई है । और बिजली विभाग को यह भी चेताया है । ग्रामीणों ने वताया कि 3 दिन से अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। क्या विभाग को इस ओर ध्यान देने की जरूरत नहीं है । विभाग लापरवाही बरत रहा है ।यह वरदास नहीं किया जायेगा।गांव में लगभग 150 कनेक्शन है ।एक ट्रांसफार्मर 63 केवी का विभाग ने लगवाया था ।ग्रामीणों ने वताया कि गांव में लोड अधिक है। और जब गांव में विद्युत नवीनीकरण हुआ तो घटिया सामग्री लगाकर खानापूर्ति कर दी गई ।जिसकी हम ग्रामीण सजा भुगत रहे हैं ।तीन दिन से लगातार गांव में अंधेरा है। चोरी का डर बना हुआ है ।ग्रामीण भीषण गर्मी में जीवन व्यतीत करने के लिए परेशान हैं एवं पढ़ने वाले बच्चों को बिजली समय पर ना मिलने पर उनकी शिक्षा पर भारी प्रभाव पढ रहा है।
प्रदर्शन में मौजूद लोग ,लोक चन्द्र,संजीव कुमार ,विपिन गंगवार उप सभापति कृय समति,शिशुपाल,गया प्रसाद,धर्मपाल ,रामपाल ,पंकज कुमार,इकार,मानसिहँ आदि।
फोटो , गाँव का फूका ट्रान्सफार्म पास ग्रामीण प्रर्दशन करते।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular