HomeMost Popularकांग्रेस पार्टी का बढ़ा कद हाजी मोहम्मद उवैस खान हुए कांग्रेसी...

कांग्रेस पार्टी का बढ़ा कद हाजी मोहम्मद उवैस खान हुए कांग्रेसी बरेली नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां से चेयरमैन पद के उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश जिला बरेली
संवाददाता फय्याज खान मोबाइल
9457681282

कांग्रेस पार्टी का बढ़ा कद
हाजी मोहम्मद उवैस खान हुए कांग्रेसी

बरेली
नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां से चेयरमैन पद के उम्मीदवार
हां जी मोहम्मद उवैस खां ने देश की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी का दामन थामा और सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पे कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलानी कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन एवं प्रदेश प्रवक्ता के वी त्रिपाठी की
मौजूदगी में हाजी मोहम्मद उवैस खां ने कांग्रेस को मजबूत कराने के वादे के साथ नगर पंचायत ठिरिया से
यहां की आवाम का जोश देखते हुए अपनी जीत पक्की बताई और इस अवसर पर नगर के लोग भारी संख्या तलाब स्थित उनके चुनाव कार्यालय पहुंचे और उन्हें जीत का एहसास करा गए इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस की विचारधारा की तारीफ की कंप्यूटर से लेकर कई और मुद्दों पर चर्चा हुई और अपने नेता को विकास पुरुष
कहते हुए देखें गए

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को जाता है। उनकी सोच थी कि भारत का विकास तभी संभव है जब ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा में लाया जाए और वहा पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने संचार क्रांति को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया उनकी आधुनिक सोच को पूरी दुनिया के देशों ने सराहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन की खुशी में नगर के लोगों ने मिठाइयां बांटी और भारी तादाद में कांग्रेस को मजबूत करने के वादे किए वही कांग्रेसियों ने भाजपा और सपा पर तंज कसते हुए कहा समाजवादी पार्टी मुसलमानों की हितेषी नहीं हो सकती जो अपने सीनियर लीडर मोहम्मद आजम खान की लड़ाई नहीं लड़ सकती आम जनता की लड़ाई क्या लड़ेगी वहीं भाजपा को भी नहीं बख्शा गया कांग्रेसियों ने भाजपा को बांटने वाली पार्टी बताया जो हिंदू मुस्लिम के बीच बंटवारे की सोच रखती है बरेली बरेली से संवाददाता फय्याज खान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular