*संवाददाता रियाज अली मंसूरी*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*मो=9412463163*
*पारिवारिक कलह को लेकर युवक ने लगाई फांसी*
खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहां बृजपाल राठौर पुत्र तेजपाल राठौर उम्र 21 वर्ष जोकि निवासी मोहल्ला परा साईं मंदिर का रहने वाला है घरवालों का कहना है की रात्रि में खाना खाने के पश्चात पति पत्नी दोनों छत पर सोने चले गए थे सुबह जब परिजन जागे तो देखा कि बृजपाल का सब फंदे पर लटका हुआ है आनन-फानन में घर परिवार वालों ने बृजपाल का सब फंदे से उतारकर जमीन पर रखा तो देखा कि बृजपाल का शरीर पूरी तरह से अकड़ चुका है बृजपाल का विवाह 4 माह पहले शिवानी राठौर पुत्री राम कुमार राठौर निवासी जोगी नवादा बरेली से हुआ था बृजपाल ने शिवानी के साथ विवाह अपनी स्वेच्छा से किया था आपको बताते चलें कि तेज राम का बड़ा बेटा प्रेमपाल उर्फ पप्पू कई वर्ष पहले कहीं गायब हो गया एवं बड़े से छोटा बेटा राजेंद्र छत से गिरने के बाद इलाज के उपरांत मृत्यु हो गई थी उससे छोटा बेटा द्रुपाल दिल्ली में काम करता है तेजराम का कहना है की बृजपाल ही उनका सहारा था अब उसने भी उनको ऐसी अवस्था में छोड़ दिया है बृजपाल का विवाह 13 मई 2022 को हुआ था जब से बृजपाल का विवाह हुआ है तब से काम धंधा करना बंद कर दिया है जो कि आज सुबह घर वालों ने जब देखा तो बृजपाल को फांसी के फंदे पर लटका पाया तेजराम के चार लड़के एवं एक लड़की है लड़की का विवाह कई वर्ष पहले कर दिया था। बरेली से जिला ब्यूरो चीफ रियाज अली मंसूरी