HomeMost Popularयूपी में भले ही योगी जी और हम सब अपनी कामयाबी के

यूपी में भले ही योगी जी और हम सब अपनी कामयाबी के

*यूपी में भले ही योगी जी और हम सब अपनी कामयाबी के कशीदे पढ़ रहे हों लेकिन धरा तल पर सब कु छ ठीक नही है।*

*टीवी जर्नलिस्ट वीरेन्द्र सिंह यूपी बरेली*

आपको बता दें कि जिन सरकारी टीचरों को सब से अधिक मात्रा सरकार सैलरी दे रही है उन्ही सरकारी स्कूली शिक्षा की बात की जाए तो अकेले यूपी के बदायूँ जिलें 3.75 लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे है और सरकार ने इन मे से सिर्फ 25 हजार बच्चों की अब तक किताबे मुबिया कराई है और नवीन शस्त्र अप्रैल से सुरु होने बाला बच्चे हापरली की परीक्षा देंगे और फाइनल परीक्षा के लिए बच्चों के पास मात्र 5 महीना बच्चे अस सबाल यह है कि बच्चों को कब किताबे मिलेंगी और बो कब पढ़ाई करेंगे फिर चंद दिनों बाद परीक्षा देंगे यह हाल है बदायूँ में शिक्षा का यह ही हाल पुलिस का है थानों में एक एक बर्ष पुराने मुकदमे दर्ज पड़े है और बिबेचना के नाम पर हर तरफ लूट मची हुई है अफसरो के दरबारों पीड़ितों दुआरा शिकाये की तो जाती पर फिर बो पता नही चलती है कि गई कहाँ योगी सच मे बहुत बुरा हाल है हर विभाग का कोई अफ़स ठोस कार्य वाही नही करना चाहते हैं। मैं किसी पार्टी का नेता नही हूँ मैं तो एक निष्पक्ष पत्रकार हूँ मुझे किसी पार्टी यह नेता गिरी कोई मतलब नहीं जो हकीकत है बो बता रहा हूँ।अब किसी को क्या लगे बो अलग बात है

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular