HomeMost Popularदमखोदा में शासन के आदेश को धता वता विना अनुमति के करा...

दमखोदा में शासन के आदेश को धता वता विना अनुमति के करा दिया पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव । :-मीडिया में अवैध रूप से चुनाव की खबर पर शिक्षक नेताओं ने साधी चुप्पी ।

दमखोदा में शासन के आदेश को धता वता विना अनुमति के करा दिया पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव ।
:-मीडिया में अवैध रूप से चुनाव की खबर पर शिक्षक नेताओं ने साधी चुप्पी ।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार

देवरनियां। सियासत की सनक में सवार गुरुओं ने नौनिहालों के भविष्य की चिंता किये वगैर शिक्षण कार्य को वाधित कर व विभाग की अनुमति के वगैर ही पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की ब्लाक दमखोदा ईकाई का चुनाव संपन्न करा दिया । जवकि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के इस चुनाव में जिला संगठन के बडे शिक्षक नेता भी मौजूद रहे।
26 अगस्त को ब्लाक दमखोदा के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय खडारामनगर में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गंगवार के नेतृत्व में दमखोदा ब्लाक में शासन के आदेश को दर किनार कर शिक्षक संघ का चुनाव विभाग की अनुमति के वगैर ही संपन्न करा दिया गया । वही इस चुनाव को संगठन के पर्यवेक्षक के रूप में शांति स्वरूप व कुंवरसेन व हरीश ने चुनाव संपन्न कराकर ब्लाक ईकाई में अध्यक्ष व्रहमदेव आर्या व मंत्री दशरथ सिंह व ओम प्रकाश को कोषाध्यक्ष व मोहित व पुष्पेन्द्र को उपाध्यक्ष चुना गया । वहीं यही गुरुजी स्कूल में पढने वाले नौनिहालों को प्रतिदिन अनुशासन व ईमानदारी का पाठ पढाते हैं। जवकि खुद गुरुजी शासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उडाकर विभाग से अनुमति लिये वगैर ही अपनी सियासत की सनक में सवार होकर चुनाव में मस्त हो गये। वहीं इस चुनाव में शिक्षक संघ के जिला स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है,कि खडारामनगर कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक संघ का चुनाव कार्यक्रम होने के कारण वहां पूरे शिक्षण दिवस में नौनिहालों को चुनाव कार्यक्रम की तैयारी में उनसे कुर्सी मेज,टैन्ट लगवाने समेत अन्य कार्य में लगाया गया।जिससे बच्चों का शिक्षण कार्य पूरी तरह वाधित रहा। वहीं उधर ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी के के शुक्ला ने वताया कि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव की मुझे कोई सूचना नहीं है।और न ही मुझे ऐसा कोई आदेश प्राप्त हुआ है। मीडिया में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा विभाग की अनुमति के वगैर अवैध रूप से चुनाव कराने की जानकारी करने पर ब्लाक के सभी शिक्षक नेता जवाव देने से कन्नी काटते नजर आये। वहीं वताया जाता कि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव संपन्न कराने में ब्लाक के शिक्षक नेता बलवीर सिंह,छत्रपाल,मनोज कुमार समेत शिक्षक सदाकत हुसैन, शहजीन जमाल,रश्मि कंचन,ऊषा गंगवार ,अरविन्द समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

“” पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव से संबंधित कोई सूचना मेरे पास नहीं है,और न ही कोई ऐसे आदेश की प्रति हमें मिली है””
कृष्ण कान्त शुक्ला ——खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लाक दमखोदा ।

“”दमखोदा में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना कर विभाग की अनुमति के वगैर ही अपनी राजनीति चमकाना गलत है।जो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है””
—–विकास गंगवार भाजपा नेता ।

“” अपनी राजनीति चमकाने के लिये अवैध रूप से व बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर चुनाव कराना सरासर गलत है।ऐसा कृत्य शिक्षक पेशे को शर्मसार करता है।
—-वन्टी कश्यप सांसद प्रतिनिधि बरेली ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular