बरेली की एक वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है जिसमे देखा जा रहा है की एक महिला दरोगा के गले में जबरदस्ती जूतों का हार डाल रही है दरोगा के के साथ हाथपाई करती नजर आ रही है जूतों की माला लेकर आई थी महिला,
ये वीडियो बरेली के एसएसपी ऑफिस के बाहर की बताई जा रही है आखिर वजह क्या रही जो महिला ने दारोगा के लिए जूतों की माला बनाई दारोगा को क्यों पीटा
सच अभी सामने नहीं आया है लेकिन हम बहुत ही जल्द इसका सच भी दिखाएंगे
ज़राफत खान की रिपोर्ट