कनमन के साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
:-देवरनियां पुलिस ने देररात तक जांच की वात कही।
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के गावं कनमन की साप्ताहिक बाजार में एक संदिग्ध व्यक्ति को ग्रामीणों ने वहरुपिया के वेश में शक होने पर पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कनमन में साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों ने एक वहरुपिया व्यक्ति जिसकी गतिविधियां संदिग्ध व शक होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जिसे वाद में ग्रामीणों ने
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां पुलिस को सूचना दी,सूचना पर देवरनियां पुलिस के दरोगा मुनेन्द्र पाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध व्यक्ति व उससे बरामद सामान को अपने कब्जे लेकर कोतवाली ले आये। जहां देरशाम तक ग्रामीणों द्वारा पकडे गये व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के साप्ताहिक बाजार कनमन में गावं के बच्चे खेल रहे थे। पुलिस को सूचना कर दी । ग्रामीणों के मुताबिक तलाशी लेने पर संदिग्ध व्यक्ति के पास से एक चाकू ,विस्कूट , टाफी,एक मोवाईल ,पांच आधार कार्ड मिले। वहीं देवरनियां इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने वताया कि कनमन से पकडे गये संदिग्ध व्यक्ति से अभी पूछताछ चल रही है। जिसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। वाकी जांच के वाद उचित कार्रवाई की जायेगी ।