HomeMost Popularराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर उकवा खान प्रमुख द्वारा फुटबॉल खिलाड़ियों का...

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर उकवा खान प्रमुख द्वारा फुटबॉल खिलाड़ियों का सम्मान =================

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर उकवा खान प्रमुख द्वारा फुटबॉल खिलाड़ियों का सम्मान
=================

मॉयल लिमिटेड की मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र कि फुटबाल टीमों के मध्य तीन दिवसीय इंटर माईन फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 20/08/2022 से  23/08/2022 तक किया गया इस टूर्नामेंट में गुमगांव बेलडोंगरी कांद्री मनसर तिरोड़ी चिखाला डोंगरी बुजुर्ग बालाघाट उकवा की टीमों ने भाग लिया उकवा माईन की टीम ने बालाघाट माईन की फुटबॉल टीम को 2 गोल से पराजित कर फाइनल में कब्जा किया उकवा माईन के इस उपलब्धि पर उकवा खान प्रमुख श्री मयंक जैन द्वारा हांकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिवस के स्मरण मे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उकवा माईन की विजेता टीम के सम्मान में भोज का आयोजन कर खिलाड़ियों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित कर फाइनल विजेता बनने पर बधाई दी एवं हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के खेल योगदान का उल्लेख किया इस अवसर पर खान के अधिकारी विवेक कुमार मनीष डोंगरे स्वप्निल पड़ोले राहुल धुर्वे अंकित सिंग अतुल डुंगडुंग जे एन झा यूनियन सदस्य विनय तांडी रविदास तांडिया एवं कर्मचारी आर एस चंद्रा राजकुमार नेताम धर्मेंद्र मेश्राम अनिल घरडे विकास दीप परदेशी दूधमोंगरा राजू साहू दिनेश सिंग गणेश नाश माइकल दीप एवं पूरी टीम उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular