श्री राम सेतु संघर्ष समिति का सपना हुआ साकार
349 करोड़ रुपये की लागत के विकास
कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगें मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 05 सितम्बर को बालाघाट आगमन हो रहा है। अपने बालाघाट प्रवास के दौरान वे पुलिस लाईन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के 31 जवानों को आऊट आफ टर्न(समय से पूर्व) प्रमोशन (पदोन्नति) प्रदान करेंगें और बैच लगाकर उनका सम्मान करेंगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नये भवन का लोकार्पण करेंगें और नवनिर्मित इतवारी मंडी में आयोजित गुरूजन सम्मान समारोह में शामिल होंगें। नवीन मंडी परिसर में वे बालाघाट जिले के 349 करोड़ 44 लाख 38 हजार रुपये की लागत के 17 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगें।
इस कार्यक्रम में बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे, सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, विधायक गण उपस्थित रहेंगें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 05 सितम्बर को बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर सरेखा रेल्वे क्रासिंग पर 70 करोड़ 85 लाख 82 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 958 मीटर लंबाई के रेल्वे ओव्हर ब्रिज निर्माण, रामपयली-बिठली मार्ग पर चंदन नदी पर 11 करोड़ 96 लाख रुपये 08 हजर रुपये की लागत से बनने वसाले 275 मीटर लंबाई के पुल निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगें। इसके साथ ही वे 42 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल कटंगी, 42 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल वारासिवनी, 37 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल बालाघाट, 34 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल खैरलांजी, 33 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल रजेगांव, 31 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल लेंडेझरी एवं 31 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल बोलेगांव के लिए भूमिपूजन करेंगें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 02 करोड़ 06 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने सीनियर बालक छात्रावास भवन बेलगांव, 02 करोड़ 06 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने सीनियर बालक छात्रावास भवन पल्हेरा, 73 लाख 87 हजार रुपये की लागत से कराये गये हायर सेकेंडरी स्कूल मंडई के सुदृढ़ीकरण कार्य, 73 लाख 87 हजार रुपये की लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल माटे के सुदृढ़ीकरण कार्य एवं हाई स्कूल घोटी में 73 लाख 87 हजार रुपये की लागत से बनाये गये 05 अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण करेंगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस कार्यक्रम में 03 करोड़ 90 लाख 03 हजार रुपये की लागत से बने 11 किलोमीटर लंबाई के किरनापुर-सिंगोड़ी-हट्टा-देवगांव मार्ग एवं 01 करोड़ 27 लाख 84 हजार रुपये की लागत से निर्मित 05 किलोमीटर लंबाई के बकेरा मार्ग तथा 02 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सहकार भवन का लोकार्पण करेंगें।
इतवारी गंज बालाघाट स्थित जैविक कृषि उपज मंडी में 05 सितम्बर को आयोजित गुरूजन सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान सेवानिवृत्त शिक्षकों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान करेंगें। गुरूजन सम्मान के इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ का वितरण किया जायेगा।
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 03 सितम्बर को सभी अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मंच व्यवस्था, वाहन पार्किंग आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे उन्हें सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए।
संलग्न फोटो-002 से 004
समाचार क्रमांक/023/1653/2022/पटले