विशव साक्षरता दिवस पर मुंडिया जागीर मे रैली निकाॐए दिया साक्षर बनाने कस पैगाम।
बच्चों ने ली पांच निरक्षरों को साक्षर बनाने की शपथ ।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। विशव साक्षर दिवस पर गुरुवार को ब्लाक रिछा( दमखोदा) के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडिया जागीर मे रैली निकाल कर साक्षर बनाने का संदेश दिया गया। और प्रधानाध्यापक ने बच्चों को निरक्षरों को साक्षर बनाने की शपथ दिलाई।
विघालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मन्त्री मोहम्मद हसन की अगुवाई मे साक्षर रैली निकाली गयी,जो पुरे कस्बे मे धूमी। रैली मे बच्चे व अध्यापक नारे लगाते चल रहे थे।
इससे पूर्व इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद हसन ने स्कूली बच्चों अपने आसपास के पांच निरक्षरों को साक्षर बनाने की शपथ दिलाई। बच्चों मे संकल्प लिया।
इस मौके पर शैली जौहरी,रचना सक्सेना आदि मौजूद रहे।
उधर ब्लाक के आदर्श कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय अभयपुर मे विघालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा के नेतृत्व मे भी साक्षर बनाने को लेकर रैली निकाल कर गांव वालों के साथ गोष्ठी की,जिसमें विनोद वर्मा ने साक्षर बनने के फायदे बताए। इस मौके पर विघालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।
फोटो— मुंडिया जागीर मे साक्षरता रैली निकालते हुए ।
विशव साक्षरता दिवस पर मुंडिया जागीर मे रैली निकाॐए दिया साक्षर बनाने कस पैगाम। बच्चों ने ली पांच निरक्षरों को साक्षर बनाने की शपथ ।
RELATED ARTICLES