HomeMost Popularविधायिका में नहीं लिखा सिविल मामले में पुलिस जाए मुखिया गुर्जर

विधायिका में नहीं लिखा सिविल मामले में पुलिस जाए मुखिया गुर्जर

विधायिका में नहीं लिखा सिविल मामले में पुलिस जाए मुखिया गुर्जर

हसनपुर । मुबारिजपुर तहसील क्षेत्र मे लोगो की समस्या को देखते हुए गांव दौरारा में पहुँचे समाजवादी पार्टी के मुखिया गुर्जर ने लोगो की समस्या सुनी ओर बताया दौरारा गांव के निवासी लोगो के साथ बेइंसाफी साबित हो रही है भाजपाई भू माफियाओ को आगे खड़ा करके सीधे साधे लोगो की जमीन पर कब्जा करना चाहते है कोर्ट के आदेश के खिलाफ भूमाफियाओ की सपोर्ट मे गांव निवासी लोगो को धमकाते हुए डराते है मुखिया गुर्जर ने यह भी कहा कि क्षेत्र मे किसी गरीब या निर्दोश के साथ भाजपाईयों ने उंची नजर से देखा या परेशान किया तो इस इलाखे की कानू व्यवस्था चरमरा जाएगी अमरोहा से संवाददाता नरेन्द्र सिंह मुबारिजपुर की रिपोर्ट संवाद सहयोगी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular