HomeMost Popularकस्तूरबा गांधी विद्यालय पिहानी, हरदोई में बच्चे हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार*

कस्तूरबा गांधी विद्यालय पिहानी, हरदोई में बच्चे हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार*

स्थान हरदोई
संवाददाता विनय चौहान

स्लग——- *कस्तूरबा गांधी विद्यालय पिहानी, हरदोई में बच्चे हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार*

एंकर——फूड प्वाइजनिंग अथवा स्वास्थ्य मेले में दी गई दवाओं का शिकार हुईं हरदोई के कस्तूरबा गांधी विद्यालय पिहानी की छात्राएं,,

कुल 38 छात्राओं को हुई उल्टी, मिचलन, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत,,

एक ओर जहां पिहानी में लगे स्वास्थ्य मेले में छात्राओं को दी गई थीं कैल्शियम व एल्बेंडाजोल की गोलियां,,

दूसरी ओर छात्राओं ने कस्तूरबा विद्यालय में खाया छोला, पूड़ी, चावल व रसगुल्ला,,

सीएचसी पिहानी पर इलाज के दौरान 30 छात्राएं का हुआ सकुशल इलाज,,

पिहानी में नियंत्रण न होने पर 08 छात्राओं को भेजा गया हरदोई मेडिकल कॉलेज,,

मौके पर पहुंची एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला ने अपनी देखरेख में छात्राओं का कराया इलाज,,

सभी छात्राओं के खतरे से बाहर होने पर प्रशासन ने ली चैन की सांस,,

एसडीएम ने कहा स्वास्थ्य मेले की दवाएं अथवा विद्यालय के खाने से फूड प्वाइजनिंग है जांच का विषय।

बाइट- स्वाति शुक्ला (एसडीएम सदर, हरदोई)

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular