स्वंतत्रता सेनानी की पत्नी बीमारी के कारण मौत
वह काफी समय से बीमार चल रही थी।
देवरनियाँ।कोतवाली क्षेत्र के ब्लाक शेरगढ की ग्राम पंचायत चठिया में स्वर्गी स्वंतत्रता सेननी पूर्व विधायक बाबूराम गंगवार की 95 बर्षीय पत्नी कलावती काफी समय से बीमार चल रही थी।आज दिन सोमवार को देर रात्रि की ह्रदय गति रुक जाने से मौत हो गई।क्षेत्र में राजनितक के चलते सूचना मिलते ही बरेली क्षेतिय भाजपा नेताओं की भीड़ा लग गई।मगर कलावती अपने पीछे दो पुतियाँ शान्ती देवी ,प्रभादेवी गंगवार व चार पुत्र सूर्य प्रकाश ,विजय प्रकाश ,त्रिभुवन प्रकार ,मास्टर मनोज कुमार गंगवार सभी नौकरी सरकारी व गैर सरकासी नौकरी कर अपने परिवार की देख रेख कर भरण पोषण कर शान्ति पूर्वबक परिवार चल रहे है।आज राजनिक में मनोज गंगवार का क्षेत्र लोग उनके पिता के कारण समान करते है।
आज ब्लाक शेरगढ़ की ग्राम पंचायत चठिया के निज स्थान पर दोपहर 11 बजे अन्तिम संस्यकार होगा ।
फोटो ,कलावली का
स्वंतत्रता सेनानी की पत्नी बीमारी के कारण मौत वह काफी समय से बीमार चल रही थी।
RELATED ARTICLES