HomeMost Popularउत्तर प्रदेश थाना मिश्रिख के क्राइम इंस्पेक्टर अवधराज सेन्गर सरकार से आंख...

उत्तर प्रदेश थाना मिश्रिख के क्राइम इंस्पेक्टर अवधराज सेन्गर सरकार से आंख मिचौली कर भ्रष्टाचार को दे रहे बढ़ावा

सीतापुर
उत्तर प्रदेश
थाना मिश्रिख के क्राइम इंस्पेक्टर अवधराज सेन्गर सरकार से आंख मिचौली कर भ्रष्टाचार को दे रहे बढ़ावा कोतवाली मिश्रिख आय दिन सुर्खियों में रहती है परन्तु अभी तक किसी पुलिसकर्मी के ऊपर कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए कोतवाली मिश्रिख में तैनात पुलिसकर्मियों का हौसला बुलंद रहता है कल करीब रात्रि नौ बजे के आस पास क्राइम इंस्पेक्टर अवधराज सेन्गर ने प्रशान्त गुप्ता ट्रेडर्स की एक जेसीबी और मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़े थे जो अवैध रूप से मिट्टी का खनन करते हुए पाये गये थे क्राइम इंस्पेक्टर अवधराज सेन्गर ने आनन फानन में एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को अपनी हिरासत में लेकर थाने लाये सूत्रो के हवाले से मिल रही खबर कि अवध राज सेन्गर ने विना किसी कार्रवाई के प्रशांत गुप्ता ट्रेडर्स से भारी भरकम रकम लेकर रात्रि में ही मामला रफा कर दिया आपको बताते चलें कि सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश का सपना देख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मिश्रिख कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर अवध राज सेन्गर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं अब देखना यह होगा कि प्रशासन के आला अधिकारी के राज सेन्गर पर कानून का सिकंजा कसते हैं या मामले को नजरंदाज करेंगे
हमारी दूसरी खबर प्रशासन के आलाधिकारियों पर निर्भर करेगी। जेबीटी आवाज टीवी कर रही है बड़ा खुलासा थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular