HomeMost Popularमोती नगर थाने की कमान गौरव तिवारी के हाथ

मोती नगर थाने की कमान गौरव तिवारी के हाथ

विजय निरंकारी सागर

सागर शहर के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण थाने मोतीनगर की कमान गौरव तिवारी को सौंपी गई है! गौरतलब हो केंट टीआई रहते हुए गौरव तिवारी ने ललितपुर के युवक की सागर के गढ़पहरा में हुई हत्या सहित कई जघन्य वारदातों का चंद समय में खुलासा किया है ! जरुआखेड़ा से ज्वेलरी व्यापारी के अपहरण के बाद सिहोरा के जंगल में उसकी हत्या करने वाले आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार करने में इनकी भूमिका रही! हाल ही में सागर में हुई 3 चौकीदारों की हत्या के मामले में किलर को पकड़ने वाली टीम में गौरव को शामिल किया गया था !मोतीनगर की कमान संभालने के बाद गौरव तिवारी की प्राथमिकता है क्षेत्र में जुआ-सट्टा और अवैध शराब पर लगाम लगाएंगे !

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular