विजय निरंकारी सागर
सागर शहर के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण थाने मोतीनगर की कमान गौरव तिवारी को सौंपी गई है! गौरतलब हो केंट टीआई रहते हुए गौरव तिवारी ने ललितपुर के युवक की सागर के गढ़पहरा में हुई हत्या सहित कई जघन्य वारदातों का चंद समय में खुलासा किया है ! जरुआखेड़ा से ज्वेलरी व्यापारी के अपहरण के बाद सिहोरा के जंगल में उसकी हत्या करने वाले आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार करने में इनकी भूमिका रही! हाल ही में सागर में हुई 3 चौकीदारों की हत्या के मामले में किलर को पकड़ने वाली टीम में गौरव को शामिल किया गया था !मोतीनगर की कमान संभालने के बाद गौरव तिवारी की प्राथमिकता है क्षेत्र में जुआ-सट्टा और अवैध शराब पर लगाम लगाएंगे !