HomeMost Popularसांसद की नाराजगी के बाद अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार...

सांसद की नाराजगी के बाद अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

सांसद की नाराजगी के बाद अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। सांसद वरुण गांधी की फटकार के बाद नाबालिक छात्रा के अपहरण के अरोपी की अनन- फनन मे गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है।
थाना देवरनिया क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक छात्रा के अपहरण का आरोपी गांव कनमन निवासी राकेश कुमार लगभग डेढ माह से फरार चल रहा था, पुलिस ने अपहृत छात्रा को तो बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर‌ दिया था,मगर आरोपी फरार था। पीडित परिवार लगा आरोपी की गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहा था। बीते दिनों गांव गिरधरपुर मे आये सांसद वरुण गांधी की जनसंवाद कार्यक्रम मे अपहरण के आरोपी की गिरफ्तारी कराने की मांग की गयी थी। जिसपर सांसद ने नाराजगी जताते हुए जल्दी गिरफ्तारी को कहा था। जिस पर देवरनिया पुलिस ने अनन- फनन मे थाने से मात्र एक किलो मीटर दूरी पर ही गांव कठर्रा ढाल से आरोपी की गिफ्तारी दिखाकर जेल भेज दिया है।
फोटो— गिरफ्तार अपहरण का आरोपी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular