सीतापुर
चोरी के सामान के साथ 02 चोर गिरफ्तार अवैध शस्त्र बरामद
दिनांकः- 08.10.2022
पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए उन्हें रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 428/22 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 में प्रकाश में आये 1. रवीन्द्र उर्फ विरेन्द्र पुत्र बदलू निवासी जाफरपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 2. उमेश पुत्र स्व0 प्यारे लाल निवासी अटहरा थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को 02 अदद अंगूठी, 01 अदद नथ बड़ी, 01 अदद नथ छोटी, 01 जोड़ी बाला, 01 अदद मंगलसूत्र समस्त पीली धातु व जंजीर 01 अदद चाभी गुच्छा, 01 जोड़ी पायल, 02 जोडी मीना, 04 अदद अंगूठी समस्त सफेद धातू तथा 12500/- रूपये, 01 अदद देशी तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 450/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
अभियुक्त का नाम /पता-
1. रवीन्द्र उर्फ विरेन्द्र पुत्र बदलू निवासी जाफरपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 2. उमेश पुत्र स्व0 प्यारे लाल निवासी अटहरा थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0 450/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर
बरामदगीः-
• 02 अदद अंगूठी, 01 अदद नथ बड़ी, 01 अदद नथ छोटी, 01 जोड़ी बाला, 01 अदद मंगलसूत्र समस्त पीली धातु व जंजीर 01 अदद चाभी गुच्छा, 01 जोड़ी पायल, 02 जोडी मीना, 04 अदद अंगूठी समस्त सफेद धातू तथा 12500/- रूपये, 01 अदद देशी तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।
पुलिस टीम थाना महमूदाबादः-
1. उ0नि0 श्री अशोक कुमार सिंह
2. उ0नि0 श्री हरीश चन्द्र यादव
3. उ0नि0 कामता प्रसाद मिश्रा
4. हे0का0मनोज कुमार सिंह
5. का0 संजय कुमार