गौर संरक्षण को लेकर गौरक्षा परिषद ने आयोजित की वैठक ।
गौवंश संरक्षण संगठन की प्राथमिक: प्रदेश उपाध्यक्ष
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां। अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद की शेरगढ़ में प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एक वैठक का आयोजित की गयी ,जिसमें संगठन के पदाधिरियों से गौरक्षा के संरक्षण के लिये कहा गया ।
शेरगढ़ स्थित अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद महिला मोर्चा की विधानसभा सभा अध्यक्ष डा. तुलसी देवी के आवास पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गंगवार के नेतृत्व में एक वैठक आयोजित की गयी, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गंगवार ने उपस्थित संगठन के सभी पदाधिकारियों से जनसहयोग द्वारा गौमाता के संरक्षण करने को कहा और संगठन के सभी पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत करने की वात कही। इस मौके पर संगठन की भोजीपुरा विधानसभा अध्यक्ष डा.तुलसी देवी ने प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गंगवार का वुके व पुष्प गुच्छ देकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया । इस मौके पर संगठन के जिला मीडिया प्रभारी हरीश कुमार गंगवार, प्रवीन भारद्वाज, सत्यपाल, जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, ललित कुमार, नरेन्द्र गंगवार ,मनोज कुमार गंगवार ,शेर सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।