रिपोर्ट फयाज्ज खान बरेली
एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने किस्मत अली है मैदानम में उतरे
एक बार फिर किस्मत अली अपनी मां की दुआ ओ के सहारे नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां से मैदान में उतरे और चुनावी गलियारों में चर्चाओं का विषय बने
बरेली नगर पंचायत के चुनाव जल्द ही होने की उम्मीद के चलते बरेली के नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां से पूर्व चेयरमैन किस्मत अली खां ने अपनी मां को जन्नत बताते हुए उनके मुबारक हाथों से अपने तीसरे चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन कराते हुए अपनी ताकत का लोहा मनवाने के लिए एक बार फिर से भारी समर्थकों का सैलाब दिखाया इस अवसर पर समस्त नगरवासियों के लिए खानपान की बेहतरीन व्यवस्था के साथ किस्मत अली ने चुनावी बिगुल फूंक ते हुए अपनी तीसरी पारी की शुरुआत करते हुए कहा मैंने कुछ सोचे थे जो हो नहीं पाए थे और कुछ काम मैंने अब सोचे हैं जो जीत कर आप लोगों को उस विकास का तोहफा देना चाहता हूं जो मैं किसी मजबूरी के चलते नहीं कर सका था अगर नगर पंचायत के लोगों ने मुझे इस बार मौका दिया तो क्रिया के विकास की तस्वीर अपने आप में देखने के लायक होगी
बरेली के ठिरिया निजावत खां से हमारे संवाददाता फय्याज खान की यह खास रिपोर्ट ऐसे ही ताजा अपडेट के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें