HomeMost Popularबरेली के फरीदपुर क्षेत्र मे ग्राम प्रधान अली रजा ग्राम विकास कार्यों...

बरेली के फरीदपुर क्षेत्र मे ग्राम प्रधान अली रजा ग्राम विकास कार्यों को लेकर खेल रहे है खेल नही हुआ गाव विकाश है जिसको लेकर ग्रामीणों में है आक्रोश है

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश* .

*ग्राम प्रधान अली रजा ग्राम विकास कार्यों को लेकर खेल रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में है आक्रोश है*

ख़बर जिला बरेली की तहसील फरीदपुर के ग्राम मझौआ फर्रुखपुर से है जहा ग्राम प्रधान अली रजा की विकास कार्य की लापरवाही करने की दबंगई आई सामने वही आज ग्राम मझौआ से मीडिया कर्मचारियों का निकलना हुआ जब ग्राम मझौआ की गलियों पर नजर पहुंची तो देखा कि गलियों में जलभराव कीचड़ की वजह से बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ग्राम प्रधान पति अली रजा कर रहा है खिलवाड़ जब ग्रामीणों से जानकारी ली तो ग्रामीणों का कहना है की हमें लगभग 20 सालों से इस जर्जर रोड जहां कीचड़ व जलभराव हो जाने के कारण मुसीबतों का सामना करना पढ़ रहा है वही ग्राम प्रधान से जब गांव के लोग रोड वा अपनी समस्या के बारे में कहते हैं तो ग्राम प्रधान पति अली रजा बोल देते हैं तुम लोगों ने हमें वोट नहीं दिया है और हम रोड नहीं डलवा आएंगे जहां तुम्हें जाना है तुम जाओ जो करा मिले वह करा लो जहां प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यों को लेकर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं वही ग्राम प्रधान अली रजा की लापरवाही सामने आई जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है डेंगू और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों से बच्चे बा बूढ़े बीमार हो रहे हैं और ग्राम प्रधान अली रजा अपनी तानाशाही में मस्त होकर ग्रामीणों की समस्याओं को कर रहे हैं अनदेखा जिसको लेकर ग्रामीणों ने फरीदपुर ब्लॉक और प्रधान के घर धरना देने का बना लिया है मूड ग्रामीणों के परिवार बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर परेशान है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular