HomeMost Popularबच्चों के विवाद में दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान...

बच्चों के विवाद में दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान किया । छ लोगों के खिलाफ पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज ।

बच्चों के विवाद में दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान किया । छ लोगों के खिलाफ पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज ।

बच्चों के विवाद में दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान किया ।
छ लोगों के खिलाफ पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज।

हरीश गंगवार
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दीपावली के मौके पर पटाखा जलाने पर बच्चों में विवाद हो गया ।जो वाद में दो पक्षों में इतना वढा कि एक पक्ष द्वारा तलवार,बंका,लाठी डंडे लेकर घर में घुसकर जानलेवा हमला कर बुरी तरह लहुलुहान कर दिया। जिस पर देवरनियां पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये सीएचसी बहेडी भेजा था।जिस पर पीड़ित पक्ष ने गांव के ही छ: लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरैनाताल निवासी रामचन्द्र पुत्र रामसुख ने देवरनियां पुलिस को वताया कि दीपावली की रात्रि उसका पुत्र घर के वाहर पटाखा जला रहा था। जिस पर पडोसी आकाश पुत्र भगवान दास से कहासुनी हो गयी ।जिसकी रंजिश को लेकर भगवानदास,किशोरपाल,लालाराम,महेशपाल,सुरेश पाल पुत्र प्यारेलाल,मनोज पुत्र भगवानदास लाठी, डंडे,तलवार, बंका लेकर उसके घर में घुस गये और गंदी गंदी गालियां देने लगे जिसका विरोध करने पर सभी हथियार वन्द आरोपियों ने पत्नी राजवती,भतीजा राकेश व भतीजी ममता को बुरी तरह मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। और आरोपियों ने उसकी भतीजी ममता के साथ अभद्र व्यवहार कर छेड़छाड़ की। जिस पर पीड़ित रामचन्द्र ने घटना के सभी आरोपी भगवानदास, किशोरपाल,महेशपाल,सुरेश पाल,लालाराम,मनोज के खिलाफ.रिपोर्ट दर्ज कराई है। देवरनियां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है,वहीं घटना के सभी आरोपी गांव से फरार हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular