अनुषवण मे दिये बेहतर शिक्षण के टिप्स। विज्ञान लैव के माण्डलों को सराहा।
एआरपी बलवीर सिंह व हरीश गंगवार की टीम ने किया कम्पोजिट विघालय भैरपुरा का अनुषवण ।
हरीश गंगवार
देवरनिया। ब्लाक की एआरपी टीम ने कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरपुरा का अनुषवण कर बच्चों से संवाद किया, और बेहतर शिक्षण के टिप्स दिये।
शनिवार को ब्लाक रिछा( दमखोदा) के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरपुरा का ब्लाक के गणित विषय के एआरपी बलवीर सिंह व अंग्रेजी विषय के एआरपी हरीश गंगवार ने अनुषवण करा। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं मे जाकर छात्र-छात्राओं से संवाद किया,और बेहतर शिक्षण के टिप्स दिये। विज्ञान लैव को भी देखा,और सहायक अध्यापिका व विज्ञान लैव प्रभारी ऊषा गंगवार द्वारा बनाए गये विभिन्न माण्डलों की सरहाना की,और प्रधानाध्यापिका राशमि कंचन के प्रयासों को सराहा।
इस दौरान प्रधानाध्यापिका राशमि कंचन, सहायक अध्यापिका ऊषा गंगवार, आशिका सचान, सहायक अध्यापक सुनील बाबू, जुनैद, देवेश गंगवार मौजूद मिले।
फोटो— अनुषवण के दौरान विज्ञान लैव देखती एआरपी टीम।
अनुषवण मे दिये बेहतर शिक्षण के टिप्स। विज्ञान लैव के माण्डलों को सराहा। एआरपी बलवीर सिंह व हरीश गंगवार की टीम ने किया कम्पोजिट विघालय भैरपुरा का अनुषवण
RELATED ARTICLES