ब्रेकिंग न्यूज बरेली
रिपोर्ट सचिन सिंह ठाकुर
खबर बरेली के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से है जहां पर एक व्यक्ति जिसका नाम सुनील कुमार प्रजापति बरेली संजय नगर के निवासी है जहा पर सुनील का पैर फिसलकर गिरने के कारण हाथ टूटने का मामला सामने आया है
जहा पर सुनील अपना टूटा हुआ हाथ लेकर डॉक्टर आर्य के पास गया तो पहले तो डॉक्टर आर्य ने 500 से ₹600 खर्च करा कर सुनील के हाथ प्लास्टर कर दिया
डेढ़ महीने बाद जब सुनील अपना हाथ का प्लास्टर खुलवाने डॉक्टर आर्य के पास गया तो हाथ उल्टा सीधा निकला
मरीज की बीवी डाक्टर के पैरों में गिर गई तब डॉक्टर ने कहा कि खर्चा होगा ऑपरेशन में तब मरीज की बीवी ने कहा 12000 ही हैं फिर भी सरकारी अस्पताल की डॉक्टर आर्य ने नहीं सुनी