HomeMost Popularकार्तिक पूर्णिमा पर रामगंगा में डूबे मासूम बच्ची व यूवक का नहीं...

कार्तिक पूर्णिमा पर रामगंगा में डूबे मासूम बच्ची व यूवक का नहीं मिल सका शव

कार्तिक पूर्णिमा पर रामगंगा में डूबे मासूम बच्ची व यूवक का नहीं मिल सका शव

जनपद फतेहगंज पश्चिमी _ क्षेत्र के गांव भोलापुर में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर लगे राम गंगा मेले पर मंगलवार को नहाते समय गंगा के तेज बहाव से एक बच्ची व तीन यूवक डूब गए, गांव के घाट पर मौजूद आस-पास गांव से स्नान करने आए तैराकों ने बच्ची के साथ डूब रहें युवकों को बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े और दो युवकों को बचाने में सफल रहे। इसी के साथ गंगा में डूबे मुबारक पुर निवासी प्रदीप व बहादुर पुर निवासी सूरज पाल की बच्ची मानसी डूब गई। स्थानीय तैराकों ने काफी तलाश किया पर दोनों ही नहीं मिल सकें।

बुधवार को मीरगंज तहसीलदार राम नयन सिंह के साथ लेखपाल नरेश कुमार कानून गो हरिद्वारी लाल व द्वितीय बटालियन पीएसी सीतापुर बाढ़ राहत दल के 11 सदस्यों की टीम प्रभारी पुत्तू लाल वर्मा कांस्टेबल सूरज भान,सुभम सिंह,अजीत सिंह, नरेंद्र नाथ यादव, अमित वर्मा,अनुज शर्मा,शरद दुवे,रमन सिंह, दीपक वर्मा, दीपक कनौजिया ने गंगा घाट पर पहुंचकर मोटर वोट से शव तलाश करने को लेकर गंगा में नांव से पानी को मथना शुरू किया। जिससे कि यदि पानी में नीचे रेत में कहीं शव फंसा हो तो ऊपर की ओर उतारा कर बाहर आ जाएं। काफी प्रयास के बाद भी शाम तक शव नहीं मिल सकें।
घाट पर थाना प्रभारी राजेश सिंह, एसआई अवधेश कुमार के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रहा,

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular