*आम आदमी पार्टी का जिले भर में चल रहा सदस्यता अभियान*
*बालाघाट जिले के वारासिवनी/ खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी के कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ताओं के द्वारा आज ग्राम नगझर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई । दिल्ली और पंजाब की आप सरकार के कामों से प्रभावित होकर शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार बिजली पानी जैसे कई मुद्दों पर आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की पूरे देश में चर्चा चल रही है , परिणाम स्वरूप अधिक से अधिक लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ कर देश हित में काम करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं । वारासिवनी क्षेत्र में भी लोगों में आम आदमी पार्टी को लेकर काफी उत्साह नजर आया और लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाह रहे हैं ।
इस अभियान में प्रमुख रूप से उपस्थिति रही जिला संयोजक अरविंद चौधरी जी जिला संगठन मंत्री शेखर सागर जी जिला उपाध्यक्ष शरद जैन जी अमर आर्मर जी निर्दोष बिसेन जी सादिक कुरैशी जी दिलीप राहंगडाले जी कमलेश रामटेके जी होमेश लिल्हारे जी दिलीप नंदनवार जी शंभू पेंटर जी दिनेश बिसेन द्रोण लिल्हारे जी हरवेल शेंद्रे जी रोहित पिछोड़े जी देवेश्वर नागपुरे जी की प्रमुख उपस्थिति में ग्राम के किसान मजदूर पूर्व सरपंच पंचो द्वारा घर से निकल कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली एवम मिलकर मध्यप्रदेश में बदलाव लाने का संकल्प भी लिया।
*बालाघाट से जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*