HomeMost Popularकांग्रेसियों ने लिखीराम कावरे की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि किरनापुर:

कांग्रेसियों ने लिखीराम कावरे की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि किरनापुर:

कांग्रेसियों ने लिखीराम कावरे की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि किरनापुर:-स्वर्गीय लिखीराम कावरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई! वहीं कांग्रेसियों ने स्वर्गीय लिखीराम कावरे की पुण्यतिथि पर किरनापुर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने उद्बोधन में उन्हें याद किया! बताते चलें कि लिखीराम कावरे ने कठिन संघर्ष के बाद राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल किया था, और बालाघाट जिले को एक नई पहचान दी!पर उन्होंने गरीबी से आगे बढ़कर किरनापुर एवं लांजी क्षेत्र को नई ऊंचाईयां दी!

दिग्गी के कार्यकाल में मंत्री थे लिखीराम कावरे….बता दे कि दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रहे लिखीराम कावरे की जघन्य हत्या नक्सलियों द्वारा उनके निवास स्थान ग्राम सोनपुरी में 16 दिसंबर 1999 की दरमियानी रात को कर दी गई थी! नक्सलियों द्वारा की गई थी, केबिनेट में मंत्री की हत्या के बाद पूरी सरकार हिल गई थी, कावरे के परिजन उसके बाद से प्रतिवर्ष 16 दिसंबर को पुण्यतिथि का आयोजन करते हैं, जिसमें स्वर्गीय कावरे के मित्रगण ,सहयोगीगण और क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में शामिल होते हैं इस वर्ष 23 वीं पुण्य तिथि 16 दिसंबर शुक्रवार 2022 को किरनापुर स्थित समाधि स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया !इस कार्यक्रम में सुबह से ही गायत्री परिवार के द्वारा मंत्र उच्चारण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया, वहीं राजेंद्र कला मंदिर बालाघाट के द्वारा बाद संगीत पश्चात इजी प्रशात मेश्राम जनप्रिय युवा नेता कटगी, जन्मभूमि टाईम्स &जेबीटी आवाज टीवी न्यूज चैनल के सुरेन्द्र गजभिये, सदय चौकसे रजनीश नकाशे अब्दुल खलील खा सहित कांग्रेसी नेता मधु भगत पूर्व विधायक परसवाड़ा, तामलाल सहारे विधायक कटंगी, विश्वेश्वर भगत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ,संजय उइके विधायक बैहर, उदयसिंह नगपुरे, आयुष मंत्री एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे ,प्रदीप जयसवाल खनिज संसाधन विभाग ,जिला पंचायत सदस्य सुश्री प्रियका परते महेश बोरकर एवं और भी अन्य क्षेत्रीय ग्रामीणों की भारी संख्या में उपस्थित होकर म प्र के लाडले नेता को दी गयी श्रदाजली🙏पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे को इस अवसर पर भेट की गयी राष्टीय मासिक समाचार पत्रिका जन्मभूमि टाईम्स

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular