HomeMost Popularखुर्जा। योगी सरकार में भी नहीं है छात्राएं सुरक्षित।मनचलों से परेशान एमकॉम...

खुर्जा। योगी सरकार में भी नहीं है छात्राएं सुरक्षित।मनचलों से परेशान एमकॉम की छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा। चौकी इंचार्ज बना रहे कंप्रोमाइज का दबाब।

*बुलंदशहर यूपी*

*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*

खुर्जा। योगी सरकार में भी नहीं है छात्राएं सुरक्षित।मनचलों से परेशान एमकॉम की छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा। चौकी इंचार्ज बना रहे कंप्रोमाइज का दबाब।

बुलंदशहर खुर्जा। आपको बता दें खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र जंक्शन चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एमकॉम की छात्रा ने गांव के ही 2 युवकों से परेशान होकर कॉलेज जाने से किया इनकार। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के सीओ से की थी लिखित शिकायत, सीओ ने चौकी इंचार्ज को किया था फॉरवर्ड, लेकिन जक्सन चौकी इंचार्ज मनचलों पर कार्रवाई करने की बजाय लड़की पर बना रहे हैं कंप्रोमाइज का दबाव। पीड़ित लड़की ने बताया कि दोनों लड़के महीनों से कर रहे हैं परेशान। और कहते हैं अगर तुमने किसी से शिकायत की तो हम तुम्हें उठा कर ले जाएंगे और मार देंगे। योगी सरकार की आदेशों को फेल कर रहे जंक्शन चौकी इंचार्ज। कैसे मिलेगा छात्राओं को न्याय। अगर चौकी इंचार्ज ऐसे ही कराते रहे कंप्रोमाइज।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular