HomeMost Popularब्लाक कसमंडा ग्राम पंचायत हमीरपुर कुसमैरा चौपाल कार्यक्रम कर डीसी मनरेगा व...

ब्लाक कसमंडा ग्राम पंचायत हमीरपुर कुसमैरा चौपाल कार्यक्रम कर डीसी मनरेगा व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सचिव द्वारा हमीरपुर ग्राम पंचायत के आम जनमानस की समस्याओं की जानकारी लेते हुए चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

स्थान///// कसमंडा सीतापुर उत्तर प्रदेश

स्लाग//////

ब्लॉक कसमंडा की ग्राम पंचायत हमीरपुर कुसमैरा मे चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

एंकर ////ओपी शुक्ला सीतापुर

 

सूत्रों की माने तो विकासखंड कसमंडा ग्राम पंचायत मीरपुर कुसमैरा में आज डीसी नरेगा के द्वारा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन संपूर्ण कायाकल्प के कार्यों की समीक्षा विद्यालय जीर्णोद्धार अमृत सरोवर तालाब निर्माण समस्त जानकारी संबंधित सचिव प्रधान से चर्चा विद्यालय अमृत सरोवर वाटिका पंचायत भवन निर्माण कार्यो की जानकारी रास्ता पानी बिजली खंभे वा खड़ंजा नाली आदि विकास कार्य न होना जनमानस की समस्या थी जिसको लेकर नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि के प्रयास के चलते जनता की उम्मीदों को पूरी करने का प्रयास पंचायत भवन विद्यालय का जीर्णोद्धार संपूर्ण कायाकल्प के अंतर्गत प्रधान के द्वारा सरकारी मानकों को ध्यान में काम को करना विद्यालय की बाउंड्री कार्य योजना में करवाने के प्रयास अमृत सरोवर कार्य पूर्ण होने की तरफ चल रहा स्वयं की निगरानी में भारत स्वच्छता मिशन जलभराव स्थिति में सुधार शासन की स्कीम को जनमानस तक पहुंचाना अवास शौचालय नई लिस्ट भेजी गई शासन को मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना गरीब परिवारों को जानकारी देना गरीबों परिवारों की मदद कर उनकी दिनचर्या में बदलाव विद्यालय मिड डे मील भोजन की व्यवस्था सरकारी मानकों को ध्यान में रखकर ही बनवाया जाए दूध और फल का समय से वितरण विद्यालय प्रबंधन व्यवस्था पर ध्यान रखते हुए आज चौपाल कार्यक्रम में आई हुई महिलाओं को डीसी नरेगा ने संबोधित किया उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया कंप्यूटर ऑपरेटर ब्लॉक से विकास अधिकारी ग्राम सचिव व प्रधान प्रतिनिधि की
उपस्थिति रही

वाइट///// प्रधान प्रतिनिधि विद्याधर

पांडे हमीरपुर कुसमैरा सीतापुर

डीबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला सीतापुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular