सशक्त, समर्थ, समृद्ध, समरस भारत के वाहक बनने कि दिशा कि ओर छात्र शक्ति की लहर।
- आज बालाघाट में Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) की 75वीं वर्षगांठ पर “जिला छात्र सम्मेलन” “छात्र गर्जना” के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस आयोजन में जिलेभर से छात्र शक्ति ने बढ़चढ़ कर उत्साह और जोश से भाग लिया।
- इस आयोजन में मुख्य अतिथि स्वरूप विभाग सह संघचालक श्री श्रीरांग जी देवरस, विभाग संगठनमंत्री रामाधार सिंह बैंस, प्रांत सहमंत्री सुमित भगत, जिला संयोजक ओजस्वी ठाकरे, नगर मंत्री साहिन खान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं से विचार साझा कर शिक्षा के उत्कृष्ट परिदृश्य में अनुसंधान की महत्वता को समझाया जिससे कि प्रतियोगिता के इस दौर में भारत को पूर्णतः स्वावलंबी बनाने के संकल्प को पूरा किया जा सके। सफल आयोजन के लिए बालाघाट ABVP संगठन को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।