Homeमध्य प्रदेशवन विभाग का कब्जा हटाकर पार्वती बाई को मुआवजा दिया जाये -...

वन विभाग का कब्जा हटाकर पार्वती बाई को मुआवजा दिया जाये – सूरज ब्रम्हे*

*वन विभाग का कब्जा हटाकर पार्वती बाई को मुआवजा दिया जाये – सूरज ब्रम्हे*

नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे ने बताया कि ग्राम कोचेवाड़ा पटवारी हल्का नम्बर 6/20 में तहसील लामता जिला – बालाघाट में बेवा श्रीमती परमिला बाई की सामील सरिक खाते की लगभग 15 एकड़ जमीन है। जिसमे से दो-तीन एकड़ भूमि में वन विभाग द्वारा जबरन कब्जा कर बांस तथा सागौन के पेड़ लगा दिये गए हैं। जिसकी शिकायत परमिला बाई ने अनेकों बार राजस्व अधिकारी तथा वन विभाग के अधिकारियों से की है। किन्तु राजस्व के अधिकारी-कर्मचारी जांच के नाम पर स्थान में पहुंचकर एक स्थान में बैठकर पंचनामा तैयार कर परमिला बाई से एक-दो हजार रुपिया लेकर कहते हैं कि हम रिपोर्ट तैयार कर ऊपर अधिकारी को दे देगें और चले जाते हैं। लेकिन कई वर्ष हो गये परमिला बाई को न्याय नही मिल पा रहा है। जब मेरे पास इस सम्बंध में सभी खातेदार आये तो मैंने इस मामले को जन शिकायत में कलेक्टर महोदय के समक्ष रखने की सलाह दिया। नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे इस जमीन का विधिवत सीमांकन करवा श्रीमती परमिला बाई एवं उनके परिवार को न्याय दिलाते हुवे वन विभाग द्वारा कब्जा की गई भूमि का कब्जा हटाया जाये या फिर उतनी जमीन का परमिला बाई एवं उनके परिवार को मुआवजा दिलाया जाये।

*जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो बालाघाट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular