पीथमपुर। आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में बैठक रखी गई थी जिसमें बड़ा ही अहम फैसले लिए गए और सभी को जागरुकता अभियान चलाए जाने को कहा गया जिसमें सभी को अपने-अपने परिवार सहित पूरे पितमपुर और आसपास के शहरों में बाबा साहब की जयंती पीथमपुर में 16 अप्रैल को मनाई जानी है यह खबर फैलाने काअभियान चलाए जाने को कहा गया जिसमें सभी को अपने अपने परिवार सहित पूरे पीथमपुर और आसपास के शहरों में बाबा साहब की जयंती पीथमपुर में 16 अप्रैल को मनाई जानी है यह खबर फैलाने का सभी को आग्रह किया गया ।
आज पीथमपुर में सभी सामाजिक संगठनों ने एक साथ मिलकर पितमपुर में हो रहे इस कार्यक्रम मे आने का आग्रह किया
जिसमे पीथमपुर की सभी लोग *मुख्य अतिथि जन्म भूमि के संचलक वानखेड़े जी,नाशिक से वरिष्ठ समाज सेवी महेश मेश्राम जी, डॉ हेमंत कुमार हिरोले जी,जन्मउत्सव समिति पीथमपुर के अध्यक्ष मारावी जी,
रूपेश नन्याने जी, जितेंद्र परोतिया जी,दिनेश पाटिल जी, राजू मेहरा जी,सुरेन्द्र ढोके जी,मोनिका सोलंकी, सोनू खरे, अजय हंस, विवेक बाली, कमल गिरजे, राजेश घावरी, नितिन परोतिया,राकेश खरे, करण फ़तरोड, कमलेश चोहान,योगेश घारू, जीवन मौर्या, विशाल खरे,महेश मालवीया जी,देवानंद खतरकर जी,मनोज जी,अजय हंस जी, सोनू खरे जी,सुनील भवरे जी,बलराम चावरे जी जी,कमलेश जी,जगदीश सेन जी,मिथुन बारोड़ जी,किशोर निनामा,विजय जी,दिनेश जी, पीथमपुर एव सभी समाजिक संघठनों के द्वारा दिया गया ।